सहरसा, जून 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस बीते कई हत्याकांड का अभी तक उद्भेदन नहीं कर सकी है। कई हत्याकांड में कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन कई फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी अफसेर हत्याकांड में भी कई अभियुक्त अभी तक फरार चल रहे हैं। हकपाड़ा निवासी मो फखरूद्दीन हत्याकांड मामले में पुलिस अभी तक असली साजिशकर्ता सहित मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मो फखरूद्दीन की हत्या बीते 22 अप्रैल को हुई थी। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी मो फखरूद्दीन को बीते 22 अप्रैल को घर जाने के दौरान त्रिमुति चौक समीप फखरूद्दीन को गोली मारी गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या मामले में मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति की हत्या करने की आंशका व्यक्त करते हुए म...