खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर तांती टोला में रविवार की सुबह अधेड़ की हत्या मामले में घटना की सूचना पर घटनास्थल पर फोरेंसिंक की टीम भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान घटनास्थल से कई सबूत भी इकट्ठा किए। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम ने काफी बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। अब पुलिस को फोरेंसिक केपरिणाम आने का इंतजार है। जिससे हत्याकांड मामले का खुलासा हो सके। लोगों के बीच हो रही है तरह-तरह की चर्चा: घटना के बाद से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि कोई भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं, लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है। अब लोगों की निगाहें पुलिस के जांच पर जुटी है। देखना है कि पुलिस जांच में क्या मामला सामने आता है। परिजनों में ...