सहरसा, मई 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी मो फखरूद्दीन हत्याकांड मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते 22 अप्रैल को घर जाने के दौरान त्रिमुति चौक समीप फखरूद्दीन को गोली मारी गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या मामले में मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति की हत्या करने की आंशका व्यक्त करते हुए मो मजबुद्दीन उर्फ नदीम, मो फिरोज, मो शमशेर, मो शमसुद्दीन उर्फ बबलू आदि को नामजद अभियुक्त बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस का अनुसंधान जारी है। पुलिस को हत्याकांड मामले में काफी इनपुट मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी काफी सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर एक से दो दिन में हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। अपराधियों की गि...