समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में भूमि विवाद में अधेड़ की मौत व आधे दर्जन से अधिक को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपर थानाध्यक्ष जय श्रीराम ने पुलिस बल के साथ दोनों सगे भाई सुमन कुमार एवं सुशांत कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि रघुनाथपुर गांव के वार्ड छह में 20 सितंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे। वहीं ईलाज के दौरान जख्मी अधेड़ भोला साह की मौत हो गयी थी। इस संबंध में मृतक की पुत्र वधु मुन्नी देवी ने सोमवार को एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें 9 लोगों को आरोपित किया गया था।

हिंदी हि...