बलिया, दिसम्बर 16 -- बेल्थरारोड। कस्बा के आयुष यादव हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को सपा नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने इलाके में हो रही घटनाओं का उल्लेख करते कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया। कहा कि आये दिन अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शरद चौधरी और सीओ आलोक गुप्ता को सौंपा। हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, रामजी गुप्ता, गीता देवी, अनिल पासवान, राजेश्वर पासवान, रुद्र प्रताप यादव, बब्बन यादव, अंगद यादव ,कमलेश चौहान, डॉ. संतोष राम, जनार्दन यादव, बीरबल राम, राजन कनौजिया, आफताब आदि थे।

हिंद...