लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- बम्हनपुर। थाना क्षेत्र के बौधिया कलां के लोनियन पुरवा गांव में शनिवार को हुए खूनी संघर्ष में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को अपनी ससुराल में रक्षाबंधन मनाने आए त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर निवासी आरोपी दिनेश कुमार ने अपने साढ़ू मनोज कुमार, साली अनारकली और 13 वर्षीय विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विशाल ने सीएचसी निघासन में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, मनोज कुमार, उनकी पत्नी अनारकली और स्वयं आरोपी दिनेश का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के दूसरे दिन फॉरेंसिक ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया। झगड़ालू स्वभाव का है दिनेश परिजनों के मुताबिक,...