लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- कोतवाली सदर क्षेत्र के उल्ल नदी के पुराने पुल पर बसी बस्ती को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम राजस्व विभाग की टीम ने गांव जाकर पड़ताल की। लोगों के नाम, पता आदि नोट किया। शनिवार को दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में सैधरी निवासी अमित गौतम की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने कुछ मांगों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी पवन गौतम, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल हेमंत राय समेत भारी पुलिस फोर्स ने लोगों को समझाने काफी प्रयास किया। सूचना पाकर सदर विधायक योगेश वर्मा सैधरी गांव पहुंच गये। और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। प्रशासन से बात कर परिजनों की मांगों को पूरा कराने व...