सीवान, जुलाई 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के व्यस्तम मलमलिया चौक पर शुक्रवार की सरेशाम हुए ट्रिपल मर्डर के चौथे दिन सोमवार को दुकानें खुलने से बाजार की रौनक लौटती हुई नजर आने लगी है। घटना के बाद शुक्रवार की शाम से हीं चौक की सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी थीं। प्रशासन व पुलिस ने दुकानदारों एवं आम लोगों में सुरक्षा के साथ हीं साथ उनमें विश्वास जगाने में लगा हुआ था। लेकिन सोमवार को सभी दुकानें खुलने से मलमलिया चौक पर पहले की तरह चहल पहल देखी गई। मलमलिया चौक पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में भी पूजा - अर्चना करने व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि शांति व्यवस्था को बनाए रखने और स्थिति पर नजर रखने के लिए मलमलिया चौक, पेट्रोल पंप, पीड़ित परिवारों के गांव कौड़िया वैश्य टोली तथा आरोपित ...