दरभंगा, अप्रैल 20 -- घनश्यामपुर,। थाना क्षेत्र के करकौली गांव में हुए शिव साहू हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान करकौली निवासी दिलीप साहू के पुत्र फूल बाबू साहू और लालाबाबू साहू के रूप में हुई है। मृतक शिव साहू के पुत्र प्रकाश कुमार ने दोनों के खिलाफ घनश्यामपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने घर पर छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने करकौली गांव में छापेमारी की। छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था। रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...