सहरसा, जनवरी 15 -- पतरघट। पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया में एक हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त के घर बुधवार को पस्तपार पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चपकाया। पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि थाना कांड संख्या -23/24 (जलैया हत्या कांड )के प्राथमिक अभियुक्त मुरारी यादव, देवो कुमार, परशुराम यादव, गनेश यादव, कार्तिक यादव, अनिल यादव, वीपी यादव, शशि यादव, फूलो यादव सभी साकिम जलैया थाना पस्तपार के फरार रहने पर डुगडुगी बजाकर घर पर इश्तेहार चपकाया गया है। न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने या गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...