खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी पुलिस ने हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र यादव का पुत्र शोभित यादव उर्फ सुमित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व गांव के ही अनिल यादव की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में वह नामजद अभियुक्त था। इधर मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नामजद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...