मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को दादर कोल्हुआ गांव में हत्याकांड के तीन फरार आरोपितों के घर की कुर्की की। दादर कोल्हुआ में 21 अगस्त 2024 को मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल बिंदा साह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसके पुत्र धर्मेंद्र कुमार के आवेदन पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने जांच के बाद अहियापुर थाने की पुलिस को आरोपित शिवनारायण साह, उसके पुत्र संजीत कुमार व मंजीत कुमार की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। तीनों गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उसके घर का सारा सामन जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...