सहारनपुर, जनवरी 5 -- थाना क्षेत्र के चहलौली गांव निवासी दो व्यक्ति एक हत्याकांड में गवाह और आरोपी है। गवाह ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पर मुकदमें में गवाही ना देने व डराने धमाकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चहलौली गांव निवासी हसीब पुत्र जुल्फकार ने बताया कि वह देहरादून में पंजीकृत हत्या के एक मुकदमे में गवाह है और उसमें उसकी गवाही होनी थी। गांव निवासी शाहबाज पुत्र शहजाद पर आरोप है कि उसने पीड़ित के चचेरे भाई व उसकी पत्नी की हत्या की थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी शाहबाज पीड़ित से रंजिश रखता है और उसी कड़ी में आरोपी ने जुलाई माह में मकान में लगे कैमरों को तोड़ने की कोशिश की थी और पीड़ित के भाई व पिता को धमकी देते हुए गवाही ना देने का दबाव बनाया था। जिसके बाद पीड़ित ने थाना नागल पर शिकायत क...