हमीरपुर, नवम्बर 19 -- फोटो नंबर 19- सरीला में हत्याकांड के खुलासे को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च। सरीला। थाना जरिया के बौखर गांव में सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर शीलारानी उर्फ ललिता की दो माह पूर्व हुई हत्या के बाद अभी तक खुलासा न होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला। मृतका की पुत्री पूजा राजपूत के नेतृत्व में लोग जरिया बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक शांतिपूर्ण मार्च निकालते हुए घटना के जल्द खुलासे की मांग करते हुए पहुंचे। बता दें कि 21 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर शीलारानी की हत्या कर दी थी। घटना के समय उनका पति चित्रकूट दर्शन के लिए बाहर गए थे। अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों में रोष व्याप्त है। मातृ सम्मेलन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा फोटो नं...