पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना के भवानीपुर गांव में मारपीट में घायल हुए युवक की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पिता को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पुत्र भी तीसरे दिन पुलिस के हाथ लग गया। आरोप है कि महज एक छोटी सी गली को लेकर हुए विवाद मे अवधेश कुमार की पड़ोसियों ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कामाख्या स्थान ओपी के प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी शंभू यादव के पिता सोमू यादव को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि शंभू यादव घटना के तीसरे दिन मरंगा से गिरफ्तार कर लिया गया। वह भागने की फिराक में था। अन्य नामजदों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...