जमशेदपुर, फरवरी 3 -- जमशेदपुर। सोनारी में सुजय नंदी व मोनी दास की हत्या के आरोपी रोहित मिश्रा की बीते रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त भलटु जख्मी हो गया। जिसे पुलिस ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बीते रात करीब डेढ़ बजे रोहित मिश्रा अपने दोस्त के साथी कदमा मेरिन ड्राइव में कार चला रहा था कि, तेज गति के कारण कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोहित मिश्रा की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...