जहानाबाद, जुलाई 30 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में फरार और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार की देर रात तक अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपित समय 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ भी नष्ट किया। एसपी विनीत कुमार के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार मखदुमपुर थाने की पुलिस ने इक्किल गांव के निवासी रमभु मांझी की गिरफ्तारी की। उसके खिलाफ थाने में पूर्व से हत्या का मामला दर्ज था। कलपा थाने की पुलिस ने रामसे विगहा गांव से गांव के निवासी दिलीप यादव को पकड़ा। हुलासगंज थाने की पुलिस ने गांव के निवासी मोहम्मद हातिम को नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना अंतर्गत कजियाना गांव से गिरफ्तारी की। इस व्यक्ति के विरुद्ध भी ए...