गया, जनवरी 30 -- हत्याकांड के आरोपित शिक्षक ब्रह्मदेव यादव को ग्रामीणों ने स्कूल कैंपस से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शिक्षक टनकुप्पा प्रखंड के प्राइमरी स्कूल नारायणपुर में प्रभारी एचएम के पद पर कार्यरत है। ब्रह्मदेव यादव पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के नागवार गांव के बिरेन्द्र यादव को गोली मारकर हत्या करने व बाइक पर साथ जा रहे पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद विजय यादव को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास मामले का टनकुप्पा थाने में केस दर्ज है। भयभीत होकर स्कूल से भागने लगे बच्चे ब्रह्मदेव यादव के स्कूल पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने टनकुप्पा पुलिस को दी। भनक लगते ही शिक्षक भागने लगा। स्कूल कैंपस में रहे ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस के आने पर सौंप दिया। भाग- दौड़ देख स्कूल के बच्चे भयभीत होकर भागने लगे। क्या है पूरा मामला जनवरी 202...