बिहारशरीफ, मार्च 11 -- हत्याकांड के आरोपित को उम्रकैद की सजा दस हजार रुपया का अर्थदंड भी लगाया गया चिकसौरा के चन्द्रबिगहा गांव में हुई थी महिला की हत्या हिलसा, निज प्रतिनिधि। पांच साल पूर्व हत्या के मामले में हिलसा व्यवहार न्ययालय ने मुख्य आरोपित विनोद प्रसाद को उम्रकैद की सजा सुनायी है। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के चन्द्रबिगहा गांव से जुड़ा है। मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अजीत कुमार सिंह ने अभियोजन एव अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ दस हजार रुपया का अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड नहीं देने की स्थिति में आरोपित को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। बताया जाता है कि 25 दिसंबर 2019 को चिकसौरा थाना क्षेत्र के चन्द्रबिगहा गांव निवास नरेश प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी को उस समय गोली मारक...