मधुबनी, फरवरी 25 -- बेनीपट्टी । हरिमोहन झा हत्याकांड के नामित दूसरे मुख्य आरोपित धनौजा गांव के ही विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी के घरों की कुर्की जब्ती सोमवार को की गई। इससे पूर्व रविवार को हैप्पी मिश्रा के घर की कुर्की जब्ती की गई थी। अपर थानाध्यक्ष सह केस के आईओ कंदन बासकी के नेतृत्व में दर्जनभर पुलिस बल सुबह करीब ग्यारह बजे आरोपित के घर पहुंचकर घर का चौखट, बक्सा, पलंग सहित घर में रहे सभी सामानों को जब्त कर सूची बनकर उसे थाना ले आयी। आईओ ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाते हुए आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया था। समयसीमा समाप्त होने के बाद न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद न्यायालय से स्थायी वारंट निकालने के लिए आग्रह किया जाएगा। वारंट के बाद गि...