समस्तीपुर, जनवरी 19 -- सिंघिया,। अमित शर्मा उर्फ गोनू की हत्या के मामले में फरार चल रहे अगरौल गांव के दो आरोपी शशिकांत झा के पुत्र सोनू झा तथा संजीव झा के पुत्र अंकुश झा के घर पर सोमवार क़ो पुलिस नें ढ़ोल ताशा बजाकर न्यायलय द्वारा निर्गत इस्तेहार चिपकाया। इस मौके पर भारी पुलिस बाल के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। ज्ञात हो की शराव पेटी की चोरी करने के शक में अमित क़ो छह धंधेवाजों नें 4 अक्टूबर क़ो अमित शर्मा उर्फ़ गोलू क़ो घर से बुला कर आम के बगीचे में लें जा कर पीटपीट कर हत्या कर दिया था। जिस मामले क़ो लेकर उसकी पत्नी ज्योति देवी ने थाने में एक ज्ञात समेत छह लोगों को नामजद किया था। पुलिस मामले का उड़भेदन किया तो इसमें में छह लोगों का नाम सामने आया। जिसमे पुलिस नें मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही दो आरोई फायर चल र...