सहरसा, फरवरी 10 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पटोरी में चार दिन पूर्व हुये संझा देवी हत्याकांड मामले के अन्य दोषी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने संझा देवी की निर्मम हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी एवं उसपर कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति से पहले लोग अनेकों बार सोचे। संझा देवी हत्याकांड में बिहरा थाना पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुये उसे जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि चार दिन पूर्व पटोरी वार्ड नं. 4 में एक महिला की प्रेम प्रसंग में पड़ोसी द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिये उसे जलाने के लिये लाश को छुपा लिया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद बिहरा पुलिस ने लगभ...