सहारनपुर, नवम्बर 25 -- नागल। करीब बीस दिनों पूर्व शेखपुरा कदीम के अमजद हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने चौकी पहुंचे एसपी सिटी व्योम बिंदल व चौकी इंचार्ज रविंद्र भडाना का आभार जताते हुए पुष्प मालाओं से स्वागत किया। पूर्व प्रधान राव शाहिद ने जनपद पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस इसी तत्परता से कार्य करें तो अपराधियों का मनोबल घट जाएगा तथा अपराधों में भी कमी आएगी। उन्होंने पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद में आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लोगों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान हाजी मसूद, राव...