धनबाद, जुलाई 1 -- झरिया, प्रतिनिधि। सिंहनगर निवासी मृतक शंकर भुईया उर्फ़ भुचकुनिया के हत्या का आरोपी लैला भुईया की तलाश में झरिया पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। पुलिस एक संदिग्ध को उठाकर झरिया थाना में पूछताछ कर रही है। लेकिन मुख्य आरोपी लैला कहीं नहीं मिला। पुलिस के दावा है कि जल्द ही लैला को गिरफ्तार किया जाएगा। सूत्रों की माने तो शंकर भुइया उर्फ़ भुचकुनिया अपने साथी के साथ लूट की बड़े घटना के अंजाम दिया था। लूट के समान और पैसा के बंटवारा को लेकर कई दिनों से अपने साथियों के साथ शराब दुकानों में कई बार बकझक होता रहता था। शंकर भुईयां उर्फ भुचकुनिया का शव शनिवार को सिंह नगर के समीप एक जलकुंभी भरे तालाब से मिला था। धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए उसके कमर पर भारी पत्थर बांधकर तालाब मे फेंक दिया गय...