रामपुर, फरवरी 21 -- दलित युवक के हत्याकांड के बाद पुलिस के खिलाफ परिजनों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया। परिजन छह माह पहले लड़की भगा ले जाने के आरोप में यशपाल पर हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस के बर्ताव से भी खफा थे। रही-खुची कसर, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने में हुई देरी ने कर दी। पुलिस के प्रति पनपे अविश्वास ने परिजनों को हंगामा करने पर मजबूर किया। गुरुवार सुबह रवानी पट्टी ऊदा के दलित युवक यशपाल का शव जिस खेत से बरामद हुआ, उसकी दूरी ढकिया पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम होगी। परिजनों का आरोप है कि इतनी सी दूरी पर पहुंचने में भी पुलिस ने डेढ़ घंटा लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत है। पंद्रह अगस्त 2024 को यशपाल पर लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगा था। इसमें लड़की के पिता की ओर से यशपाल पर रिपोर्ट दर्ज की थी। हंगामा क...