हाजीपुर, फरवरी 14 -- वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के दाउदनगर लालवन टोला में मां एवं पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या कर शव को दफना देने के मामले में वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा एसपी को सूचना दिए जाने के बाद एसपी के आदेश पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर शव को कब्र से खुदाई कर निकाला गया था। शव को पोस्टमार्टम करा पुनः अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मृतका बीस वर्षीय रूबीना खातुन की मां रशिदा खातुन एवं पिता लतीफ अंसारी सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। मां एवं पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...