लखनऊ, फरवरी 25 -- -सपा की डा. रागिनी ने उठाया मुद्दा -संसदीय कार्यमंत्री ने कहा अपराध पर लगाई गई है प्रभावी लगाम लखनऊ, विशेष संवाददाता संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि प्रदेश में अपराध पर गंभीरता के साथ लगाम लगाई गई है। खासतौर पर हत्या के मामले में तो 41 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। वह विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। अलीगढ़, आगरा में हुई हत्याओं में हुई लापरवाहीःडा. रागिनी प्रश्न प्रहर में सपा की डा. रागिनी ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अलीगढ़ में अविनाश सोनकर की हत्या कर दी गई। पीएम में फ्रैक्चर आया है लेकिन पुलिस मामले को खुदकुशी बता रही है। इसी तरह वाराणसी में विशाल सोनकर की हत्या में भी पुलिस लापरवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह शादी के 12 दिन...