हापुड़, अक्टूबर 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। थाना गढ़मुक्तेश्वर इलाके के गांव मानक चौक में 18 दिन पहले एक किसान को घर से बुलाकर सिर में गोली मार दी थी। सोमवार देर रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव मानकचौक निवासी 48 वर्षीय किसान तस्वीर सिंह उर्फ पिंटू 20 सितंबर की दोपहर मंडी में नींबू बेचकर घर आए थे। इसी दौरान उन्हें किसाी ने कॉल कर खेत पर बुलाया। तस्वीर सिंह ने अपने साथियों किशन सिंह और प्रवीन सिंह निवासी मढैया की मदद से खाली करेट ट्यूबवेल के कमरे में रखवाईं। इसके बाद वह खेत के आसपास टहलने लगे। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। प्रवीन सिंह मौके पर पहुंचे तो तस्वीर सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। ...