हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 5 -- पूर्णिया शहर के यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय और भी उलझती नजर आ रही है। चर्चित व्यवसायी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की मौत फिलहाल हत्या, आत्महत्या एवं दुर्घटना के तीन एंगल पर घूमती नजर आ रही है।पुलिस भी मामले के खुलासे में जल्दबाजी से अभी परहेज कर रही है। मामले को लेकर हर गुंजाइश पर जांच कर रही है। पुलिस की माने तो नवीन कुशवाहा के गले पर मार्क एवं उनकी बेटी तन्नू के सिर पर जख्म के निशान पाए गए। जबकि उनकी पत्नी के शरीर पर कहीं जख्म के निशान नहीं थे। एक्स्पर्ट बताते हैं कि गले पर लिगेचर मार्क किसी वस्तु से गला घोंटने या फंदे से लटकने पर बन सकते हैं। ऐसे में नवीन कुशवाहा की मौत के मामले कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। उसी त...