गोपालगंज, अगस्त 5 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 22 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस के कई गंभीर धाराओं में सारण जिले के मकेर थाने के भाथा गांव के मोतिलाल कुमार, निर्भय कुमार व राजकुंदन को गिरफ्तार कर लिया। इसी मारपीट, गाली गलौज सहित कई अपराधिक कांडों में आरोपित महम्मदपुर के कटेया खास गांव के सुरज कुमार, भोरे के नौनिया छार गा...