नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 30 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित बदमाश को कोलकाता से दबोच लिया। आरोपी बदमाश सोहराब उर्फ सौरव दिल्ली और यूपी में कई मामलों में नामजद है। वह फरलो पर जेल से बाहर आने के बाद फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था। स्पेशल सेल के अनुसार, हथियार तस्करी के एक मामले में वसीम नामक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि सोहराब उससे हथियार खरीदने आने वाला है। सुराग मिलते ही पुलिस टीम उसकी तलाश में लग गई। इसके बाद टीम ने बाराबंकी, बहराइच, मुरादाबाद, नानपारा (भारत-नेपाल सीमा) और फिर कोलकाता तक लगातार दबिशें दीं। अंततः स्पेशल सेल ने कोलकाता के बिधाननगर स्थित एक आईवीएफ क्लिनिक के पास से सोहराब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ...