गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- गोपालगं,। हमारे प्रतिनिधि जिला पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित कई अपराधिक मामलों में नामजद 377 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई 21 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर 2025 के बीच सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर किया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान छापेमारी कर हत्या के प्रयास कांड के 40, बालत्कार कांड के 2, आर्म्स एक्ट के 1, चोरी कांड के 6, आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने शराब तस्करी के 51, शराब पीने के आरोप में 49,128 बीएनएस के 4, 170 बीएनएस के 177, 126 बीएनएस के 2 व विविध कांड के 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने इस दौरान ट्रायल के 71 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की है। वहीं वारंट के 179 व कुर्की के 20 मामलों का निष्पादन किय...