जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- तीन क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर व विधि - व्यवस्था के मधे नजर असामाजिक तत्व, फरार अभियुक्त, कांडों में वांछित और शराब के कारोबारी के खिलाफ छापामारी अभियान तेज किया गया है। शुक्रवार की देर रात तक की गई छापेमारी में जमीन विवाद में हत्या किए जाने के आरोपित समेत विभिन्न मामलों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पोक्सो और आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित भी शामिल हैं। एसपी विनीत कुमार के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि सिकरिया थाने की पुलिस ने लूतफूलाहचक गांव के निवासी महावीर यादव को गिरफ्तार किया। वह जमीन विवाद में एक वृद्ध की हत्या किए जाने के आरोपित हैं। इनके अलावे हुलासगंज था...