प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जानलेवा हमला और हत्या दो अलग-अलग मामलों की शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों मामलों में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट के न्यायाधीश ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विकास श्रीवास्तव की कोर्ट ने हत्या और जानलेवा हमले के दो अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रहने वाले जानलेवा के आरोपित राजू आनंद पटेल के जमानत आवेदन की सुनवाई के समय राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि पुलिस के अनुसार बीते 30 मई को आरोपी ने एक पीड़ित पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। रामपुर बंतरी गांव में रहने वाले हत्यारोपी तबरेज के जमानत आवेदन की सुनवाई के समय राज्य की ओर...