बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। हत्या, जानलेवा हमला, मादक पदार्थों की तस्करी, गोकशी जैसी वारदातों में शामिल 20 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अब इन बदमाशों की नियमित निगरानी होगी। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि है इन बदमाशों की कड़ी निगरानी के साथ ही जरूरी विधिक कार्रवाई की जाए। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उनमें सबसे अधिक भोजीपुरा थाने में दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं। गोकशी के मामले में भोजीपुरा के कालीनगर निवासी मो. शबीर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जिस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। भोजीपुरा के ही सैदपुर के रहने वाले मुस्तकीम पर 21 मुकदमे, अंबरपुर के इकबाल पर 5 मुकदमे, धौराटांडा के नईम अहमद पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। हाफिजगंज के बगिया कस्बे के रहने वाले महम...