गोपालगंज, जुलाई 30 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने रविवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने एएसी- एसटी सहित अन्य अपराधिक मामलों में नामजद नगर थाने के कोन्हवा गांव के ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने मारपीट में आरोपित मांझागढ़ के सिकमी गांव के फैजल अली, भोरे थाने के रामनगर गांव के रमेश साह, इन्द्रल साह, अकली देवी, बबीता देवी, ...