बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डॉ. वीके वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर संगठन के लोगों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ज्ञापन देने के बाद महासभा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के फतेहपुर में केशपाल पटेल और जौनपुर में सागर पटेल की जघन्य हत्या से समाज में आक्रोश है। महासभा ने मांग किया कि दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिलाया जाए। बताया कि फतेहपुर जिले के अजरौली पल्लावा गांव थाना धाता में 70 वर्षीय किसान केशपाल पटेल की दबंगों ने 26 अगस्त 2025 को सोते समय हत्या कर दिया। इसी प्रकार से जौनपुर जिले के निकामीद्दीनपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर में एमबीबीएस के छात्र सागर पटेल ने विभागीय उत्पीड़न के कारण आ...