गोपालगंज, नवम्बर 27 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने गुरूवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में हत्या , आर्म्स एक्ट व मारपीट सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में मारपीट, गाली-गलौज व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले के आरोपित थावे थाने के हरदिया गांव के तौफिक आलम व अबरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। इधर, बीएनएस के कई गंभीर आरोप में पुलिस ने मांझागढ़ थाने के बथुआ गांव के अभय पांडेय, कुचायकोट के खेरवा गांव के सत्येन्द्र यादव व जादोपुर थाने के विक्रमपुर गांव के विरेन्द्र साह व किशोर साह को गिरफ्तार कर लिया। उधर, एससी एसटी एक्ट में नामजद मीरगंज थाने के माधो मटिहानी गांव के प्रशांत तिवारी, बरौली के भड़...