मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाने के घोसरामा में शनिवार रात मेला देखकर लौट रहे मतलुपुर पंचायत के घोसरामा वार्ड दो निवासी श्यामबाबू पासवान के 15 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीत के शरीर पर तीन जगह गहरे जख्म के निशान हैं। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अजीत घोसरामा स्थित दुर्गा स्थान से मेला देखकर रात करीब एक बजे घर लौट रहा था। उसी दौरान घोसरामा स्थित मोबाइल टावर के नजदीक पहले से बाइक खड़ी कर दो युवक खड़े थे। दोनों युवकों ने घेर लिया। पॉकेट चेक करने लगा। विरोध करने पर द्वारा मारपीट की गई। उसके बाद चाकू मारकर जख्मी कर दिया। इधर, थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि छा...