अररिया, जून 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के हत्ता चौक पर पानी निकासी के लिए नाला नहीं रहने से थोड़ी सी बारिश में सड़क के दोनों और पानी जमा हो जाता है। इससे घर बना कर रह रहे लोगों सहित आने जाने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्थानीय जमीलुर्रहमान, गोलोक नथ झा, प्रकाश साह, बबलू गुप्ता, ललन ठाकुर, अनिल ठाकुर आदि ने बताया कि बारिश होने पर सड़क के दोनों ओर पानी जमा हो जाता है। नाला नहीं रहने से पानी निकासी में समय लगता है। इससे आवागमन करने में आम लोगों सहित वहां के निवासी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने डीएम से पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...