मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में प्रसव के बाद नवजात बदलने का मालला दूसरे दिन भी गरमाया रहा। विजय छपरा के चंचला के परिजनों ने बुधवार की सुबह एमसीएच में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बेटे की जगह मिली नवजात बच्ची को अस्पताल को सौंप दिया। बच्ची को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी देखभाल नर्स कर रही है। वहीं, परिजनों ने मेडिकल ओपी में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसको लेकर बुधवार को पूरे दिन मेडिकल परिसर में अफरातफरी मची रही। मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे परिजनों ने सुबह में एमसीएच में हंगामा करने की कोशिश की। सभी को समझाकर शांत करा दिया गया। परिजनों को आश्वासन दिया गया है। वहीं...