पटना, सितम्बर 28 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झूठा और भ्रामक आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत प्रतिवर्ष चयनित महिला लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में होती है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि जून 2025 तक 8,826 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि तेजस्वी यादव के आरोप आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हताशा और निराशा में तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिसका तथ्यों से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सजग है और हकीकत से भलीभांति अवगत है। इसलिए झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा...