देवघर, अगस्त 31 -- देवघर। सिविल सर्जन तथा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनएमएचपी के नोडल पदाधिकारी डॉ. युगल किशोर चौधरी और डॉ. मनोज गुप्ता, एनसीडी सेल, देवघर के निर्देशानुसार उत्क्रमित हाई स्कूल, हरकट्टा, मोहनपुर में एक दिवसीय स्कूल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग, सदर अस्पताल देवघर के साइकाइट्रिक सोशल वर्कर मो. शरीफ अंसारी ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनकर आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। अंसारी ने कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों और पढ़ाई के दबाव को मैनेज करने की विभिन्न स्किल्स बताए। बताया कि जिस प्रकार शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखना जरूरी है, उतना ही आ...