लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय, जिले में संचालित लखीसराय के पिपरिया, हलसी, सूरजगडा, रामगडचौक व बड़हिया में संचालित रेफरल अस्पताल भवन में सिऊँ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर ही किया जाता है। बडहिया अंतर्गत कुल तीन स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल, महिला औषधालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं। लेकिन इन सभी में चिकित्सकों की भारी कमी बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मात्र पांच चिकित्सकों के सहारे स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही है। जबकि छह पद लंबे समय से रिक्त हैं। परिधापक एवं ड्रेसर के पद भी खाली होने से मरीजों को प्राथमिक उपचार तक में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। फ्रैक्चर या अन्य हड्डी संबंधी मामलों में प्लास्टर जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसका मुख्य कारण विशेषज्ञ चिकित्सा कर्मियों की कमी है। रेफरल अस्पताल से जुड़...