संभल, अगस्त 29 -- क्षेत्र के चिम्यावली स्थित हड्डी और सींग फैक्ट्रियों के एक बार फिर से गुपचुप तरीके से संचालन शुरू कर देने से लोगों का बदबू से जीना दुश्वार हो गया है। यह फैक्ट्रियां लोगों की जिंदगी में बदबू से जहर घोलने का काम कर रही है। गणेश चतुर्थी से ही हवा के साथ फैल रही दुर्गंध ने मोहल्ले की सड़कें, गलियां और घर तक परेशानी पहुँचा दी। लोग बाजार जाते समय कपड़े से मुँह ढककर निकलते हैं और घर में भी इस बदबू से राहत नहीं मिलती। स्थानीय निवासी ने दुख जताते हुए कहा, "यह बदबू इतनी तेज है कि घर में रहना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों की सांसें रुकने लगी हैं। मेरी पत्नी की तबियत खराब हुई, सीटी स्कैन कराया, लाखों रुपये खर्च हो गए।" हड्डी-सींग की फैक्ट्रियों से निकलने वाली छिलन और गंध ने पूरे मोहल्ले के साथ शहर में हवा के साथ फैल रही दुर...