संभल, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा में 25-29 सितंबर तक आयोजित इंडिया एक्सपो मार्ट में विदेशी व्यापारियों ने संभल के हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की सराहना ही नहीं की, बल्कि खरीदारी भी की। एक्सपो मार्ट के बाद निर्यातकों को अब आगामी दिनों में अच्छे आर्डर मिलने की उम्मीद हैं। निर्यातक भी उम्मीदों से उत्साहित हैं। खरीदारों को हड्डी-सींग के अलावा लकड़ी से बने उत्पाद खूब पसंद आए। यूपी इंटरनेशनल शो में संभल से हैंडीक्राफ्ट निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय, मोहम्मद आसिफ समेत कई निर्यातकों ने स्टाल लगाए थे। जिसमें घरेलू जरूरतों के सामान और ज्वैलरी आकर्षण का केंद्र रही। हैंडीक्राफ्ट निर्यातक ताहिर सलामी ने बताया कि मार्ट में घरेलू उत्पादों के प्रति खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई। खासकर बियर मग, ट्रे, टी कोस्टर, फोटो फ्रेम, बाथरूम एसेसरीज समेत कई उत्पाद खासे पसंद किए...