मथुरा, दिसम्बर 20 -- सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ों की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर डॉ. (ले.क.) मनोज कुमार और डॉ. एके पाठक ने 50 से अधिक हड्डी रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में बीएमडी (हड्डी में कैल्शियम) की जाँच और ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क की गई और रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 30 प्रतिशत की छूट दी गई। इस हेल्थ कैम्प में ज्यादातर घुटने में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, कमरदर्द, हड्डी में पुराने फ्रैक्चर का दर्द, चलने में तकलीफ से पीड़ित मरीज देखे गये। सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि फ्री ऑर्थो कैम्प में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (ले.क.) मनोज कुमार और वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एके प...