आगरा, जुलाई 17 -- जिला अस्पताल में क्लब फुट से ग्रस्त 28 बच्चों का उपचार किया गया। हड्डी विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों का सफलता पूर्वक उपचार किया। उपचार के बाद बच्चों को राहत मिली। वहीं परिजन भी संतुष्ट नजर आए। अनुष्का फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर तुफैल अहमद सिद्दकी ने अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. रोहताश सिंह व डा. कृष्णावतार की सहायता से सफलता पूर्वक उपचार किया। क्लबफुट के साथ पैदा होने के परिणामस्वरूप कोई भी बच्चा बड़ा होकर विकलांग न हो। इसके लिए बच्चों की क्लब फुट की बीमारी का उपचार बहुत जरूरी है। जिला अस्पताल में क्लब फुट की बीमारी की सुविधा उपलब्ध है। गुरूवार को सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि क्लबफुट एक जन्मजात विकृति है। जो भारत में 800 नवजात शिशुओं में से एक को प्रभावित करता है। इलाज न किए जाने या अधूरा इलाज दिए जाने से बच्चे गंभीर रूप ...