आगरा, जुलाई 12 -- आगरा विकास मंच की ओर से जयपुर हाउस स्थित निःशुल्क दिव्यांग सेंटर पर हड्डी रोग शिविर आयोजित किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विभांशु जैन ने 12 मरीजों की जांच की। इनमें से 4 को जोड़ प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क थी, जिससे कई असहाय और जरूरतमंदों को नई आशा मिली। शिविर का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब एक 58 वर्षीय दिव्यांग, जिसका एक सप्ताह पूर्व कूल्हा प्रत्यारोपण हुआ था, बिना सहारे अपने पैरों पर चलता हुआ शिविर में पहुंचा। उसके पैरों में पहले सात इंच का अंतर था, जिससे चलना असंभव था। ऑपरेशन के बाद दोनों पैरों की लंबाई समान हो गई और वह बिना लाठी के सहजता से चल रहा है। यह दृश्य देखकर सभी की आंखें भर आईं। डॉ. अनिल कुशवाहा ने मरीजों को फिजियोथैरेपी सिखाई और बताया कि नियमित व्यायाम से कैसे स्वास्थ्य लाभ स...