हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के विभिन्न विभाग में शुक्रवार को सीनियर रेजीडेंट (एसआर) डॉक्टर के लिए साक्षात्कार हुए। जनरल मेडिसिन, टीबी चेस्ट, स्किन एंड वीडी, साइक्येट्री, रेडियोलाजी, न्यूरो सर्जरी आदि विभागों के लिए करीब 51 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि साक्षात्कार पांच दिसंबर से 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को होने है। पहले दिन वॉक आन इंटरव्यू में दो एसआर पहुंचे। हड्डी रोग और सर्जरी विभाग को एक-एक एसआर डॉक्टर मिले हैं। प्राचार्य ने बताया कि इन्हें 10 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...